White Discharge Kyu Hota Hai
White Discharge Kyu Hota Hai: आज कल महिलाओ में एक परेशानी बहुत ज़्यादा देखने को मिल रही हैं जिसे वाइट डिस्चार्ज कहते हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको महिलाओ में Vaginal Discharge(White Discharge) क्या होता हैं, वाइट डिस्चार्ज क्यों होता हैं, क्या वाइट डिस्चार्ज सामान्य होता हैं या असामान्य होता हैं। वाइट डिस्चार्ज होने के क्या कारण हैं, आपको कभी वाइट डिस्चार्ज ना हो इसके लिए आप क्या बचाओ कर सकते हैं। इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर देखे इस आर्टिकल में हम आपको इन सभी सवालो के जवाब देंगे।

White Discharge Kya Hota Hain | वाइट डिस्चार्ज क्या होता हैं
व्हाइट डिसचार्ज एक लिक्विड या फिर चिप चिपा पदार्थ होता है जो महिला की योनि से बाहर होता है और यह पानी म्यूकस, वजाइना और बच्चेदानी के मुंह से निकलने वाले सेल्स से बनता हैं, और कुछ बैक्टीरिया जो योनि में पहले से मौजूद होते हैं उसके pH को सामान्य रखने और योनि को स्वस्थ बनाए रखने के लिए ये व्हाइट डिसचार्ज उसी से बनता हैं ।

Kya White Discharge Normal Hai | क्या वाइट डिस्चार्ज नार्मल हैं
वैसे तो वजाइना डिस्चार्ज या वाइट डिस्चार्ज का निकलना सामान्य होता हैं। जैसे अगर किसी महिला में दो से पांच ml तक डिस्चार्ज होता है तो और बिल्कुल सफेद डिस्चार्ज है उसमें कोई बदबू नहीं है उसे discharge से आपको खुजली जलन ऐसा कोई सिमटेम नहीं हो रहा तो वह डिस्चार्ज एकदम नॉर्मल है।
यह भी पढ़े : Squats Benefits For Females In Hindi
जो वाइट डिस्चार्ज है वह टाइम के साथ और हर महिला से दूसरे को हो सकता है और अलग-अलग हो सकता है। अगर कोई महिला गर्भ से हैं या ओवुलेशन के समय या अगर कोई दवाई ले रही हैं, जैसे गर्भनिरोधक तो इन सब हालातो में सामान्य डिसचार्ज भी ज्यादा मात्रा में हो सकता हैं।

वाइट डिस्चार्ज के असामान्य होने के लक्षण
वाइट डिस्चार्ज सामान्य तब होता हैं जब आपको इनमे से कोई भी कंडीशन होती हैं जैसे आपको डिस्चार्ज के साथ साथ निचे के हिस्से पर वजाइना के चारो तरफ रेडनेस होती हैं, खुजली चलती हैं या जलन होती हैं, या आपको आपके डिस्चार्ज में से स्मेल आती हैं, या फिर आपके डिस्चार्ज की जो चिपचिपाहट गाढ़ी हो जाती हैं, या आपको डिस्चार्ज में झाग दिखाई देता हैं, है या आपके डिस्चार्ज का कलर हरा या पीला होता हैं या फिर आपके डिस्चार्ज का कलर सफ़ेद रंग से अलग होता हैं।
यह भी पढ़े : Amorex Tablet Uses For Periods In Hindi
अगर आपको दर्द होता हैं या अगर आप आपके पार्टनर के साथ सम्भोग करते हैं तो जलन होती हैं। आपके पार्टनर को कोई लक्षण हैं या सम्भोग के दौरान जलन होना आपके पार्टनर के प्राइवेट पार्ट के कट लग जाते हैं तो वाइट डिस्चार्ज सामान्य नहीं हैं।

- योनि में रेडनेस होना।
- डिस्चार्ज का कलर सफ़ेद से दूसरे रंग का होना या पीला या हरा हो जाना।
- योनि में खुली या जलन होना।
- डिस्चार्ज में से स्मेल आना।
- डिस्चार्ज का ज़्यादा गाढ़ा चिप – चिपा होना।
- डिस्चार्ज में से झाग आना।
- पार्टनर के साथ Sex करते समय जलन होना।
- पार्टनर को Sex के बाद जलन महसूस होना।
- डिस्चार्ज के समय बुखार / थकान का महसूस होना।
- ज़्यादा पेशाब आना पेशाब करते समय जलन होना।
Abnormal White Discharge Cause | असामान्य वाइट डिस्चार्ज के कारण
अगर किसी महिला को कभी भी योनि के अंदर किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन होता हैं तो वाइट डिस्चार्ज के कारण बढ़ सकते जैसे , अगर किसी महिला को गर्भाशय ग्रीवा (Cervix) में या योनि (Vagina) या बच्चेदानी में में कभी कोई इन्फेक्शन हुआ हो तो आपको सामान्य वाइट डिस्चार्ज हो सकता हैं।

और आज कल टेम्पो बहुत ज़्यादा आम हो गया हैं अगर टेम्पो यूज़ करते हैं और सम्भोग के दौरान कंडोम इस्तेमाल करते हैं तो उन चीज़ो से भी शरीर को एलर्जी हो जाती हैं और इन्फेक्शन हो सकता हैं। जिसके चलते आपको डिस्चार्ज का खतरा बढ़ सकता हैं।
किसी महिला को साबुन से या किसी ऐसे प्रोडक्ट से जो वजाइना की हाइजीन के लिए इस्तेमाल किया गया हो उस से डिस्चार्ज होता हैं तो यह इस बात का प्रमाण हैं के उस महिला को उस प्रोड्कट को इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए।

जब भी आपको आपके डिस्चार्ज में असामन्यता दिखती हैं तो तुरंत आप डॉ के पास जाइये अगर इंटरनेट पर देखते हैं के घर पर वाइट डिस्चार्ज ठीक कैसे करे, या वाइट डिस्चार्ज ठीक करने के घरेलु उपाए देख रहे हैं तो इस से आपको नुकसान हो सकता हैं। क्योकि यह एक ऐसी समस्या हैं जिसे अगर समय पर ठीक नहीं करा गया तो बाद में बहुत तकलीफ देती हैं और बढ़ जाती हैं।