TPack Ka Full Form In Hindi
TPack Ka Full Form In Hindi: आज जब कोई कॉम्पिटिटिव एग्जाम दे रहे हैं तो उनके प्रश्न पात्र में यह सवाल देखने को मिल रहा हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको TPACK क्या होता हैं TPACK का full form क्या हैं यह साड़ी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देंगे तो अगर आप TPACK को लेकर भ्रमित हैं और आप इसे समझ नहीं पा रहे तो इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़े।

TPack Kya Hain
आज कल की डिजिटल दुनिया में शिक्षा और टेक्नोलॉजी का मिलना बहुत ज़रूरी हैं। शिक्षकों के लिए बच्चो को सिखाने के लिए सिर्फ सब्जेक्ट का ज्ञान ही काफी नहीं होता बल्कि शिक्षकों को टेक्नोलॉजी का सही उपयोग भी आना चाहिए। इस कमी को पूरा करने के लिए यहाँ TPACK आता हैं।
TPACK का फुल फॉर्म हैं Technological Pedagogical Content Knowledge, यह एक ऐसा फ्रेमवर्क होता हैं जो शिक्षकों को बताती हैं की कैसे वो अपने विषय (Content Knowledge) को सिखाने के तरीके (Pedagogical Knowledge) और टेक्नोलॉजी (Technology Knowledge) को एक साथ मिला कर बेहतरीन शिक्षा दे सकते हैं।
TPACK फ्रेमवर्क की समझ
Content Knowledge: इसका मतलब हैं विषय का ज्ञान होना। यानी अगर आप गणित पढ़ा रहे हैं तो आपको गणित के सवाल / concepts अच्छी तरह से आने चाहिए।
Pedagogical Knowledge: इसका मतलब होता हैं के किसी भी टॉपिक को छात्रों को समझाने के लिए मेथड और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना।
Technological Knowledge: आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ गयी हैं यह बताता हैं के कैसे कंप्यूटर , इंटरनेट , सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन इत्यादि का इस्तेमाल कर के शिक्षा को बेहतर बनाया जा सकता हैं।
यह भी पढ़े :
- Dhara 163 Kya Hai | धारा 163 क्या हैं और कब लगती हैं ?
- Xtra Man Tablet Ke Fayde In Hindi
- MOOC Ka Full Form Kya Hai In Hindi
TPack Full Form In English
TPACK का इंग्लिश में पूरा मतलब होता हैं Technological Pedagogical Content Knowledge .
TPack Full Form In Hindi
TPACK का हिंदी में मतलब प्रौघोगिकीय शिक्षण सामग्री ज्ञान होता हैं।