Thanka Kya Hota Hai

Thanka Kya Hota Hai

Thanka Kya Hota Hai: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको ठनका के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जो बारिश में दिखाई और सुनाई देता हैं। जब आसमान में बारिश के दौरान तेज़ आवाज़ और चमक सुनाई देती हैं उसे ठनका कहते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे ठनका क्या होता हैं और ठनका से कैसे बचते हैं यह जानकारी भी आपको देंगे तो इस आर्टिकल को अंत तक ज़रुर पढ़े।

Thanka Kya Hota Hai
Thanka Kya Hota Hai

Thanka Kya Hai | ठनका क्या हैं ?

दोस्तों क्या आपने कभी बारिश के दौरान आसमान में तेज़ चमक और भयंकर आवाज़ सुनी हैं ? यह नज़ारा जितना रोमांचक होता हैं उतना ही खतरनाक होता हैं। जिसे हमे कई नामो से जानते हैं इसे कोई ठनका, वज्रपात , बिजली चमकना इत्यादि नामो से भी जाना जाता हैं।

ठनका वह बिजली हैं जो बारिश के समय आसमान से ज़मीन की तरफ गिरती हैं और इसके साथ यह तेज़ गरजती भी हैं। ठनका देखने में तो खूबसूरत होती हैं के आसमान में तरह तरह की लाइट की छड़ी दिखाई देती हैं . लेकिन यह खतरनाक भी हो सकता हैं और इससे बचना ज़रूरी हैं।

Thanka Se Kaise Bache | ठनका से कैसे बचे ?

ठनका दिखने में जितना खूबसूरत लगता हैं उतना ही खतरनाक होता हैं और अगर यह बिजली आपके ऊपर गिर गयी तो इससे आपकी जान भी जा सकती है। तो देखते हैं आप ठनका / बिजली से कैसे बच सकते हैं।

घर के अंदर रहे : जब भी तूफ़ान या बिजली कड़कने की आवाज़ सुनाई दे फ़ौरन घर में चले जाये

बिजली के उपकरण बंद करदे: घर के अंदर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बंद कर दे जैसे टीवी, मोबाईल।

पेड़ या खम्बे से दूर रहे : अगर ज़्यादा बिजली चमके तो पेड़ और खम्बो से दूर रहे और खास करके खम्बो के पास तो बिलकुल भी ना जाये और अगर पेड़ के निचे आपको खड़ा होना हैं तो सावधानी बरते और हमेशा चुकन्ने रहे।

यह भी पढ़े :

Faq :

Thanka Meaning In Hindi

ठनका का मतलब हिंदी में बिजली कड़कना या वज्रपात कहते हैं।

गोबर पर बिजली गिरने से क्या होता हैं ?

अगर बिजली गोबर पर गिरती हैं तो उसमे आग लग सकती हैं। क्युकी गोबर सूखा होता हैं और बिजली की गर्मी से जल सकता हैं। इसलिए सावधान रहना ज़रूरी हैं।

क्या मोबाईल फ़ोन पर बिजली गिर सकती हैं ?

मोबाईल फ़ोन पर सिकड़े बिजली गिराने की सम्भावना बहुत कम होती हैं, लेकिन अगर तूफ़ान के समय आप मोबाईल का इस्तेमाल कर रहे हैं या आप बहार मोबाईल का इस्तेमाल करा रहे हैं तो यह खतरनाक हो सकता हैं। मोबाईल फ़ोन मेटल का बना होता हैं जो बिजली को आकर्षित करता हैं।

बिजली कड़कने की आवाज़ क्यों आती हैं ?

जब बिजली आसमान से ज़मीन की तरफ आती हैं तो वह हवा के साथ टकराती हैं। इस टकराव से हवा तेज़ी से गर्म होकर फैलती हैं। इसी कारन तेज़ आवाज़ आती हैं ,जिसे हम बिजली कड़कना कहते हैं।

आकाश से गिरने वाली बिजली को क्या कहते हैं ?

आकाश से गिराने वाली ठनका, वज्रपात, आकाशीय बिजली और भी बहुत नमो से जानते हैं।

Leave a Comment