Seman (Semen) Kya Hain

Seman (Semen) Kya Hain

Seman (Semen) Kya Hain: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Semen (वीर्य) किसे कहते हैं बताएँगे और बहुत से लोगो को यह भ्रम होता हैं के Semen और Sperm एक ही होता हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको जताएंगे के Semen (वीर्य) क्या होता हैं और क्या Sperm और Semen अलग होते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

Semen Kya Hota Hain | सीमेन क्या होता हैं ?

दोस्तों अगर आप भी स्पर्म और सीमन को एक ही समझते हैं तो यह जानकर आपको हैरानी होगी लेकिन यह बात सच है कि स्पर्म और सीमन दोनों अलग-अलग होते हैं और सीमन के अंदर स्पर्म पाया जाता है इसके अलावा सीमन और स्पर्म के अंदर बहुत सारे अंतर हैं इसके बारे में शायद ही आपको पता होगा ।

स्पर्म एक तरह का माइक्रोस्कोपिक सेल यानी कोशिका होती है जो सीमन का हिस्सा है और स्पर्म का मुख्य काम होता है महिला के शरीर के अंदर मौजूद एग्स को फर्टिलाइज करना, वहां तक उसे जो बॉडी फ्लूड पहुंचाता है उसे सीमन कहते हैं । सीमन का उत्पादन अलग-अलग मेल सेक्स ऑर्गन्स करते हैं ।

दोस्तों हम आपको बता दें कि सीमन और स्पर्म की उत्पत्ति कहां से हुई दोस्तों सीमन एक लैटिन शब्द है जो लेटिन वर्ड सरेरे से बना है जिसका अर्थ होता है रोकना आसान शब्दों में समझे तो पेनिस से बाहर निकलने वाला व्हाइटईश कलर का लिक्विड सीमन है और स्पर्म एक ग्रीक शब्द है जो स्पर्मा से बना है जिसका अर्थ होता है बिज। सीमन के अंदर हजारों लाखों सेल्स जो होते हैं उन्हें स्पर्म कहते हैं ।

Body Mein Sperm Kaise Banta Hain | शरीर में स्पर्म कैसे बनता हैं ?

जेनिटल्स यह गुप्तांगों का काम है शुक्राणु बनाना ताकि आप बच्चे पैदा कर सके, और यह टेस्टीकल्स में बनते हैं, और यह लिंक के ठीक नीचे स्क्रोटम नाम के हथेलियोमा अंगों में मौजूद होते हैं ज्यादातर पुरुषों में एक टेस्टिकल दूसरे से बड़ा होता है ।

1 सेकंड में यह टेस्टीकल्स 1500 शुक्राणु बना सकते हैं यानी एक दिन में कुछ 10 करोड़ लेकिन इन्हें पूरी तरह तैयार होने में कई हफ्ते लगते हैं, और इसके लिए इन्हें नॉर्मल बॉडी टेंपरेचर से कम तापमान की जरूरत होती है इसलिए यह शरीर के अंदर छिपे नहीं होते हैं बल्कि बाहर होते हैं ताकि स्पर्म ठंडा रह सके और इजेकुलेशन के लिए तैयार हो सके ।

इजेकुलेशन के दौरान जो शरीर से बाहर निकलता है उसे सीमन कहते हैं, और सीमेन का पांच फ़ीसदी हिस्सा ही स्पर्म से भरा हुआ होता है, और बाकी 95 फीसदी होता हैं का हिस्सा प्रोस्टेट और दूसरे ग्लैड का बनाया सामान । जब मर्द एक बार इजेकुलेट करते हैं तब वह एक बार में 10 करोड़ स्पर्म रिलीज करते हैं, और इन करोड़ों में से एक स्पर्म महिला के अंडे के साथ फर्टिलाइजर कर पाता है ।

सीमन का काम होता है इन स्पर्म को सुरक्षित रखना और सीमन का दो तिहाई हिस्सा आता है सेमिनल वेसिकल नाम के ब्लेड से जो की ब्लैडर के ही पास स्थित होते हैं । यह ऐसा फ्लूइड बनाते हैं जो शुक्राणुओं को आराम से शरीर के बाहर ले जा सके ।

इनके बिना शुक्राणु कभी अंडाणु तक पहुंची नहीं पाएंगे साथ ही हारमोंस भी होते हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि महिला का जो शरीर है वह शुक्राणुओं को वाइरस या बैक्टीरिया समझकर उन पर हमला न कर दे । फिर कुछ 25% प्रोस्टेट से आता है जो इस बात का ध्यान रखना है कि शुक्राणुओं का डीएनए सिर्फ रहे सीमन का बस दो से पांच फ़ीसदी हिस्सा ही स्पर्म का होता है ।

तो दोस्तों हमने आपको बताय एके सीमेन और स्पर्म कैसे बनता हैं और सीमन और स्पर्म में क्या फर्क होता हैं। आप बताये आपको हमारा आर्टिकल informative लगा। और अगर आप इस आर्टिकल बारे में और अधिक जानना चाहते हैं या आपको कुछ पूछना या सुझाव देना हैं तो कमेंट सेक्शन में कमेंट लिख कर हमे बताये। धन्यवाद

यह भी पढ़े :

Leave a Comment