MOOC Ka Full Form Kya Hai In Hindi
MOOC Ka Full Form Kya Hai In Hindi: आज के समय में जहाँ शिक्षा इतनी महंगी हो गयी के हर कोई इस शिक्षा को आसानी से ग्रहण नहीं कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही कोर्स MOOC के बारे में बताएँगे जहां आप आसानी से बिना किसी शुल्क के पढ़ सकते हैं और कामयाबी की ऊंचाइयों पर जा सकते हैं। तो आइये कामयाबी की पहली सीढ़ी पर कदम रखिये और MOOC के बारे में जानकारी हासिल कीजिये।

MOOC का Full Form क्या हैं | MOOC Kya Hai ?
Mooc का फुल फॉर्म है Massive Open Online Courses, आज के समय में पारम्परिक कक्षाएं बंधी हुई हैं के वे कितने छात्रो को एक बार में पढ़ाते हैं और इन कक्षाओं के पास एक तय करी हुई सीमा होती हैं जिसमे वे एक तय करी हुई संख्या से ज़्याद छात्र नहीं बैठा सकते , लेकिन दुनिया में कई ऐसे छात्र भी हैं जो अच्छी शिक्षा चाहते हैं लेकिन किसी वजह से वो इन कक्षाओं में नहीं बैठ सकते।
edX ने इस परेशानी को समझा और संस्थाओ को ये अवसर मिला के वे कोर्स को ऑनलाइन के द्वारा छात्रों को दे और वो भी बिना किसी शुल्क के। इस तरह के कोर्स से लोग अपनी मर्ज़ी से, अपनी पढ़ने की क्षमता के अनुसार, घर बैठे ही शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं । MOOC ने शिक्षा को सुलभ बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।
MOOC का सबसे प्रारंभीक मॉडल
MOOC के द्वारा कक्षाओं को खोल कर, edX ने दुनिया भर में लाखो करोड़ो छात्रों तक सबसे अच्छे स्कूलों के सबसे अच्छे साओर्से पहुचाये हैं वह भी बिना किसी शुल्क के। edX यह कक्षाएं इस तरह से चला रहा हैं के टीचर बड़े पैमाने पर विधार्थियो को शिक्षा दे सके वह शिक्षा जो किसी स्कुल में दी जाती हैं बल्कि उस से बेहतर शिक्षा दी जाती हैं ।
इसका मतलब हैं आप आपके घर बैठे बिना किसी समझौते के बड़े – बड़े विश्वविधालयों (Universities) से शिक्षा प्राप्त कर सकते हो और वह के कोर्स घर बैठे पढ़ सकते हो। ecX ने शिक्षा को सुलभ और हाई क्वालिटी बनाने का काम आसान कर दिया हैं।
edX पर आपको अलग-अलग सब्जेक्ट से मैं कोर्सेज मिलते हैं जैसे Architecture, Business And Management, Computer Science, Data Analysis And Statics, Engineering, Food And Nutrition, Law, Literature, Math, Philosophy, Science, और भी बहुत कुछ इसमें शामिल हैं।
edX Mooc कोर्स कैसे ले | How To Apply For edX Mooc Course
edX के Mooc कोर्स लेना बड़ा ही आसान हैं। आप निचे दिए गए बिन्दुओ का पालन कर के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- आपको सबसे पहले edX की आधिकारिक वेबसाइट को खोल लेना हैं।
- अब आपको जो कोर्स करना हैं वह कोर्स सर्च करें।
- Enroll के बटन पर क्लिक करें और सभी जानकारी भर क्र enroll कर दे।
यह भी पढ़े :