Ladki Bahin Maharashtra Gov In 2024 Online Form
Ladki Bahin Maharashtra Gov In 2024 Online Form: महाराष्ट्र सरकार ने माध्यम वर्ग की महिलाओ की मदद करने के लिए लाड़ली बहिन योजना की शुरुआत की हैं। इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार महिलाओ को आर्थिक मदद देगी। इस योजना के ऑफलाइन आवेदन सरकार ने 1 जुलाई 2024 से भरना शुरू कर दिए थे। आगे इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करेंगे जैसे इस योजना का फॉर्म कैसे भराएगा और इस योजना के क्या लाभ हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Ladki Bahin Maharashtra Gov In का उद्देश्य
महारष्ट्र सरकार द्वारा शुरू करी गई योजना लड़की बहिण के ऑफलाइन आवेदन शुरू करे गए थे जिसमे महिलाओ को फॉर्म भरने में बढ़ी परेशानी आ रही थी वो उस बात को ध्यान में रखते हुए महारष्ट्र सरकार ने लड़की बहिण के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी खोल दिया हैं जिसकी वजह से अब महिलाओ को बहार जाने की ज़रूरत नहीं होगी। अब महिलाये अपने घर से यह फॉर्म भर सकती हैं और उसके लिए आवेदन कर सकती हैं।
यह फॉर्म किस तरह भरेगा और किस तरह इसकी प्रोसेस होगी यह जानकारी देने से पहले आइये हम पहले यह जान लेते हैं के लड़की बहिण के लिए पात्रता क्या हैं, इसके लाभ और आपको फॉर्म भरने के लिए क्या क्या दस्तावेज़ चाहिए रहेंगे, जिससे आपको फॉर्म भरने में कोई परेशानी नहीं होगी और आप आसानी से एक जगह बेथ कर ही फॉर्म भर पाएंगे।
लड़की बहिण महाराष्ट्र योजना पात्रता | Ladki Bahin Maharashtra Yojana Eligibility Criteria
- लड़की बहिण योजना के लिए सबसे पहली पात्रता यह हैं की महिला महाराष्ट्र की मूल निवासी होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए विवाहित, तलाकशुदा, विधवा महिलाये ही आवेदन कर सकती हैं।
- एक परिवार की केवल एक ही महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- आवेदक महिला की आयु 21 से 65 वर्ष के बिच होना अनिवार्य होगी।
- महिला के परिवार की वार्षिक आये 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक महिला के पास आधार कार्ड से लिंक खुद का बैक खाता होना चाहिए।
लड़की बहिण महाराष्ट्र योजना के लाभ | Ladki Bahin Maharashtra Yojana Benefits
- इस योजना के माध्यम से महिला को हर महीने वित्तीय सहायता दी जाएगी।
- इस योजना के माध्यम से माध्यम वर्गीय महिलाओ को हर महीने सरकर की तरफ से 1500 रुपये की राशि दी जाएगी।
- राशि सीधे महिला के बैंक खाते में आएगी।
'मुख्यमंत्री-माझी लाडकी बहीण' योजनेला उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिळत आहे. अर्ज भरण्याची मुदत आता ३१ ऑगस्टपर्यंत वाढविण्यात आली आहे. या संधीचा लाभ उठवा, असे आवाहन मुख्यमंत्री @mieknathshinde यांनी केले आहे. #मुख्यमंत्रीमाझीलाडकीबहीण#महाराष्ट्रसरकार pic.twitter.com/3e93Aen518
— MAHARASHTRA DGIPR (@MahaDGIPR) August 1, 2024
लड़की बहिण महाराष्ट्र योजना के दस्तावेज़ | Ladki Bahin Maharashtra Yojana Documents
- आधार कार्ड,
- निवास प्रमाण पत्र,
- आय प्रमाण पत्र,
- राशन कार्ड,
- जन्म प्रमाण पत्र,
- बैंक पासबुक,
- मोबाईल नंबर,
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
लड़की बहिण महाराष्ट्र योजना का ऑनलाइन आवेदन | Ladki Bahin Maharashtra Gov Online Registration
अगर आप लड़की बहिण योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना कर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको आवेदन करने के लिए लड़की बैं योजना की ऑफिशल वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in/ पर जाना हैं।

- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- अब उस पेज पर आपको दाए तरफ ऊपर की और अर्जदार लॉगिन दिखाई देगा।
- अगर आप पहले से पंजीकृत हैं तो आपको मोबाईल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉगिन कर लेना हैं अगर आप पंजीकृत नहीं नहीं तो निचे की तरफ Create Account पर क्लिक करना हैं

- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी जैसे- नाम, मोबाईल नंबर, जिला, तालुका, गांव, नगर निगम, आवेदक की श्रेणी, पासवर्ड आदि को ध्यान पूर्वक भरना हैं।
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करके signup के बटन पर क्लिक करना हैं।
- अब लाडली बहिण योजना में आपका पंजीकरण हो गया है ।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर पासवर्ड है की मदद से लॉगिन करना होगा ।
- लोगिन करने के बाद आपके सामने पोर्टल का डैशबोर्ड खुल जाएगा अब आपको लाडली बहिण योजना ऑनलाइन अर्ज का लिंक दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने योजना का ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा ।
- फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को आपको ध्यानपूर्वक भरना है ।
- इसके बाद आपको मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है ।
- अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है आपको आवेदन संख्या प्राप्त होगी जिससे आपको आपके पास सुरक्षित संभाल के रखना है ।
इस प्रकार आप लाडली बहिण योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे ।
यह भी पढ़े :