Kya Virat Kohli Ne Sanyas Le Liya Hai

Kya Virat Kohli Ne Sanyas Le Liya Hai

Kya Virat Kohli Ne Sanyas Le Liya Hai: टी 20 वर्ल्ड कप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनो से हरा कर 17 सालो बाद फिर से वर्ल्ड चैंपियन का ख़िताब जीता हैं और पूरा भारत इस ख़ुशी में शामिल हैं लेकिन इस ख़ुशी के साथ भारतीयों को इतना बड़ा झटका भी लगा हैं के, समझ नहीं आ रहा इस ख़ुशी में खुश हो या इस खबर से दुःख हो और दुःख की बात यह इसलिए भी हैं के भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतते ही मेन ऑफ द मैच रहे भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट खोहली ने अपने सन्यास लेने की बात कह दी और सिर्फ विराट कोहली ही नहीं बल्कि उनके साथ दो और खिलाडी हैं जो अगली बार हमे टी20 वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे।

यह मेरा आखरी वर्ल्ड कप था

मैच के बाद विराट कोहली ने भावुक इंटरव्यू दिया और विराट कोहली इंटरव्यू में कुछ यू कहते हुए दिखे “यह मेरा आखरी वर्ल्ड कप था हम यही सब हासिल करना चाहते थे, एक दिन आप सोचते हैं आपसे रन नहीं बन रहे और तभी यह हो जाता है। भगवान जो करता है अच्छा करता है यह मेरे लिए अभी नहीं तो कभी नहीं वाली स्तिथि थी यह मेरा भारत के लिए आखिरी T20 मैच था हम इस वर्ल्ड कप को उठाना चाहते थे हम अगर हर भी जाते तो मैं अपने संन्यास का ऐलान करने वाला था ।

बता दे की विराट कोहली का इस T20 में काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था वह बहुत कम ही बार अच्छा प्रदर्शन कर पाए थे लेकिन वह भी उनके शान के मुताबिक नहीं था लेकिन जब इंडिया ने 38 रनों पर तीन विकेट खो दिए थे तब विराट कोहली ने अपना अनुभव का इस्तेमाल कर और टीम को अक्षर पटेल के साथ मिलकर एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। जहां टीम इंडिया को 100 रन पर करने भी मुश्किल आ रही थी वहां विराट कोहली अक्षर पटेल और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों ने 176 रनों तक पहुंचा और साउथ अफ्रीका को एक मुश्किल स्कोर दिया ।

हम यह कह सकते हैं कि अगर कल विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप नहीं खेल रहे होते तो टीम इंडिया शायद हर जाती विराट कोहली ने न सिर्फ खुद रन बनाए बल्कि अक्षर पटेल और शिवम दुबे जैसे नौजवान खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करा और उन्हें गाइड करा कि उन्हें कब कौन सा शॉट मारना है और विराट कोहली ने उनसे भी रन बनवाई ।

रोहित शर्मा की तारीफ की

विराट कोहली ने अपने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि रोहित शर्मा ने 9 T20 वर्ल्ड कप खेलें हैं और यहां मेरा छठ वर्ल्ड कप था। पूरे भारत टीम में रोहित वह व्यक्ति हैं जो इस जीत के सबसे ज्यादा हकदार हैं मैं बहुत खुश हूं कि हम जीत दर्ज कर पाए और इतनी बड़ी जीत के बाद भावनाओं को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है इसलिए कुछ माचो में मेरा आत्मविश्वास बड़ा हुआ था लेकिन मैं कृष पर जाकर अच्छा महसूस नहीं कर पा रहा था

रोहित और जडेजा ने भी लिया संन्यास

जब भारत आखरी बार T20 वर्ल्ड कप जीता था तब उसके अंदर रोहित शर्मा शामिल थे और जब आखिरी बार भारत आईसीसी का वनडे मैच जीता था तब विराट कोहली, रोहित शर्मा और जडेजा जैसे खिलाड़ी उसके अंदर शामिल थे लेकिन आज जब 2024 में भारत जीता है तो उसके अंदर भी विराट कोहली जडेजा और रोहित शर्मा शामिल है लेकिन जब अगली बार भारत किसी आईसीसी टूर्नामेंट में मैच में हिस्सा लेगा तो उसमे यह तीनों दिग्गज ही नहीं होंगे क्योंकि विराट कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने भी अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है ।

Leave a Comment