Grey Divorce Kya Hota Hai
Grey Divorce Kya Hota Hai: शादी के कई सालो बाद अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय फिर से सुर्खियों में आये हैं, लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह कोई फिल्म रिलीज़ या बर्थडे नहीं हैं बल्कि अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जब दोनों अल;अलग अलग पहुंचे तो लोगो की नज़र इनपर गयी। और इससे पहले ऐश्वर्या और अभिषेक की अलग होने की खबरे भी आयी थी।

मीडिया में चल रही अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अटकलों को हवा तब मिली जब सोशल मीडिया पर अभिनेता ने तलाक के संघर्ष और Grey Divorce के बढ़ते मुकदमे की एक पोस्ट को Like करा, इसी वजह ने इस बात को फिर से हवा मिल गयी। लेकिन आप में से बहुत से लोग सोच रहे होंगे Grey Divorce क्या होता हैं , Grey Divorce meaning hindi तो हम आपको विस्तार से आसान भाषा में समझायेंगे Grey Divorce क्या होता हैं।
Grey Divorce Kya Hai | ग्रे डाइवोर्स क्या हैं ?
ग्रे डाइवोर्स एक ऐसा शब्द हैं जिसका उपयोग आज कल बहुत प्रचलित हो रहा हैं, और यह उन शादी शुदा जोड़ो को दर्शाता हैं जिनकी आयु 50 साल से ज़्यादा है। और यह ट्रेंड पिछले कुछ सालो से ज़्यादा ही बढ़ गया हैं, खास कर western देशो में लेकिन अब यह भारत में भी देखने को मिल रहा हैं।
जो शादीशुदा जोड़े अपनी ज़िन्दगी के कई साल एक साथ बिताते हैं और 50 की उम्र तक पहुंच गए हैं और इसके बाद अलग होना चाहते हैं तो Grey Divorce उनके लिए इस्तेमाल किया जाता है और जो लोग इतना लंबा समय साथ बिताते हैं और फिर अलग हो जाते हैं उन्हें सिल्वर स्प्लिटर्स भी कहा जाता है लेकिन अगर आपको जानना है कि इसे ग्रे डायवोर्स क्यों कहते हैं तो हम आपको बताते हैं इसे Grey Divorce नाम इसलिए दिया गया हैं क्युकी इस उम्र में लोगो के बाल Grey या White हो जाते हैं।
Grey Divorce Trend Kyu Kar Raha Hai | ग्रे डाइवोर्स ट्रेंड क्यों कर रहा हैं ?
वैसे तो ग्रे डाइवोर्स बहुत वक़्त से ट्रेंड कर रहा हैं और और अगर हम Pew research center की माने तो उनका कहना हैं के पिछले 2 दशक से अमेरिका में जो तलाक हुए हैं उनमे से 40 प्रतिशत के केस 50 से अधिक उम्र वाले लोगो के ही हैं। लेकिन कुछ दिनों से Grey Divorce भारत में भी ट्रेंड कर रहा हैं तो उसकी वजह कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और मिस world विजेता रह चुकी ऐश्वर्या राय हैं।
बॉलीवुड के गलियारों में यह खबर आ ही रही थी के ऐश्वर्या और अभिषेक का तलाक़ होने वाला हैं, यह जोड़ा अब साथ नहीं रहना चाहता और उसी वक़्त अम्बानी की शादी में दोनों अलग-अलग दिखे तो इस खबर को और हवा मिल गयी, और अभी कुछ वक़्त पहले अभिनेता ने तलाक के बाद आने वाली समस्या और Grey Divorce की पोस्ट को सोशल मीडिया पर लाइक करा तो उस से यह शब्द भारत में भी ट्रेंड करने लगा।
लोग शादी के दशकों बाद तलाक़ क्यों लेते हैं
ग्रे डाइवोर्स के बढ़ाते ट्रेंड के कई कारण हैं जैसे:
- ज़िन्दगी के लिए नई सोच
- वित्तय आज़ादी (Financial Independence)
- सामाजिक स्वीकृति (Social Acceptance )
यह भी पढ़े :
- Bulimia Nervosa Kya Hai
- Castle APK Download 2024 Happymod
- Pregnancy Me Kishmish Khane Ke Fayde In Hindi
Faq:-
What Is Grey Divorce In India
ग्रे डाइवोर्स भारत का नहीं बल्कि यह वेस्टर्न कल्चर से आया हैं और यह जब शादी शुदा जोड़ा अपने 50s में पहुंच कर तलाक लेते हैं तो उसे ग्रे डाइवोर्स कहते हैं।