Megar Kya Hota Hai

Megar Kya Hota Hai

Megar Kya Hota Hai: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको मेगर में बारे में जानकारी देंगे मेगर क्या होता हैं, मेगर के क्या काम हैं, मेगर कैसे इस्तेमाल करते हैं। कई बार इंटरव्यू में इस इक्विपमेंट के बारे में पूछा जाता हैं के मेगर को या इंसुलेशन टेस्टर का इस्तेमाल कैसे करते हैं, अगर आप मेगर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े आपको इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी ।

Megar Kya Hota Hai | मेगर क्या होता हैं ?

मेगर एक इंसुलेशन टेस्टर है, जिसका उपयोग हम बिजली के उपकरणों, केबलो और ट्रांसफार्मर के इंसुलेशन रेजिस्टेंस (बिजली से बचाने वाली परत की ताकत) को जांचने के लिए करते हैं।

कई बार इंटरव्यूअर आपको परेशान करने के लिए यह पूछ लेते हैं कि मेगर और इंसुलेशन टेस्टर में क्या फर्क होता है तो हम आपको बता दें कि जिसे आप मेगर के नाम से जानते हैं उसे इंसुलेशन टेस्टर ही कहते हैं, Megger तो उस कंपनी का नाम है जिसने सबसे पहले इस इक्विपमेंट को बनाया था जो इसका रियल नाम है वह इंसुलेशन टेस्टर होता है ।

मेगर दो प्रकार के आते हैं पहले हैंडल ऑपरेटेड मेगर जिसे हम मैन्युअल मेगर भी बोलते हैं दोस्तों मैन्युअल मेगर से मेगर वैल्यू लेने के लिए हैंडल का इस्तेमाल किया जाता है जिसे 160 आरपीएम रोटेट करके इसकी वैल्यू ली जाती है जो दूसरे प्रकार का मेगर होता है ।

Megar Kya Hota Hai
Megar Kya Hota Hai

हैंडल ऑपरेटेड मेगर खरीदने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे।

उसे हम डिजिटल टाइप या इलेक्ट्रॉनिक मेगर बोलते हैं डिजिटल मेगर से हमें मेगर वैल्यू लेने के लिए इसमें लगे बटन को लगभग 5 सेकंड तक प्रेस करना होता है और फिर उसकी वैल्यू आ जाती है । मेगर की जो वैल्यू आती है वहां मेगा ओम में आती है इसलिए इसको Ohm मीटर भी बोलते हैं ।

Megar Kya Hota Hai
Megar Kya Hota Hai

डिजिटल टाइप मेगर खरीदने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे।

केबल का मेगर लेने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ?

दोस्तों केबल की मैग्रिंग करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे मेगर करने से पहले केबल दोनों साइड से डिस्कनेक्ट होना चाहिए सभी कोर तथा ऑर्मेट एक दूसरे से अलग होना चाहिए और सबसे जरूरी जब भी मेजरिंग करें तो कंडक्टर वायर को हाथों से ना पकड़े तथा मेगरिच जरूर कर दें क्योंकि मेगर हाई DC वोल्टेज जनरेट करता है जिससे दुर्घटना भी हो सकती है ।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment