Chin Tapak Dam Dam Ka Matlab
Chin Tapak Dam Dam Ka Matlab: दोस्तों आज कल अगर आपको कुछ वायरल करना हैं ऑनलाइन आप कुछ भी दाल दो ऑनलाइन वायरल हो जाता हैं ऐसे में आजकल एक मीम बहुत सुनने में आ रहा हैं। चीन तपाक डम डम सुनने में आ रहा हैं तो आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देंगे।

Chin Tapak Dam Dam Ka Matlab Kya Hain | चीन तपाक डम डम का मतलब क्या हैं
दोस्तों आज कल एक मीम बहुत वायरल हो रहा हैं जिसे लोग अपनी अपनी वीडियो ;लगा कर यह अलफ़ाज़ बोल रहे हैं लेकिन हम आपको बता दे इसका कोई मतलब नहीं होता यह मीम भीम कार्टून से लिया गया हैं उसमे एक चोर होता हैं वह अपने हर बात को ख़त्म करते हुए चीन तपाक डम डम कहता हैं तो बस यह वही से आया हैं।
लेकिन हम आपको साथ यह भी जानकारी देदे के भीम कार्टून में आने से पहले इन शब्दों का प्रयोग थे लीजेंड किशोर कुमार की मूवी लड़का लड़की में इसका प्रयोग किया जा चूका हैं लेकिन उस फिल्म में किशोर कुमार ची पताक डम डम कहा करते थे।
अगर आप इसे गूगल पर या यूट्यूब पर सर्च करेंगे तो आपको केवल इतना लिखना होगा Chin Tapak Dam Dam Kishor Kumar तो आपको वह रिजल्ट दिख जायेगा। इस फिल्म में किशोर जी एक मनमौजी व्यक्ति का किरदार निभाते हैं और यह डायलॉग कहते हैं।
यह भी पढ़े :