Baltod Kyu Hota Hai
Baltod Kyu Hota Hai: जब हम कपड़े पहनते हैं तो कई बार हम इतने टाइट कपड़े पहन लेते हैं जो हमे बहुत ज़्यादा उनकंफर्टबले महसूस करते हैं और कई बार ऐसा होता हैं उन मोटे कपड़ो की रगढ से हमारे शरीर के बाल टूट जाते हैं और यह ज़्यादातर हमारी जीन्स के साथ होता हैं। इसके बाद हमे बालतोड़ (Baltod / Boils) का सामना करना पड़ता हैं।

अब ऐसे में हमारे मन में एक बात ज़रूर आती हैं बाल तोड़ क्यों होते है (Baltod Kyu Hote Hai), बालतोड़ होने का कारण क्या हैं (Baltod Hone Ka Karan) ? तो आपके इन सभी सवालो का जवाब हम इस आर्टिकल में देंगे और इसका इलाज भी आपको बताएँगे तो इस आर्टिकल कोअंत तक ज़रूर पढ़े
Baltod Kyu Hota Hai | बालतोड़ होने का कारण ?
बालतोड़ होने का मुख्या कारण स्ताफ्य्लोकॉकस ऑरियस (Staphylococcus Aureus) नाम का बैक्टीरिया होता हैं, यह बैक्टीरिया पहले से ही शरीर पर मौजूद होता हैं। लेकिन बाल टूटने या घाव होने पर यह बैक्टीरिया बालो की जड़ो में घुस जाता हैं और इन्फेशन फैलाता हैं।
इस बैक्टीरिया की वजह से बाल टूटने की जगह पर लाल रंग का फोड़ा या दाना उठ जाता हैं इसके अलावा बाल टूटने की जगह पर एक गाठ भी हो जाती हैं। शुरू में यह फोड़ा लाल रंग का रहता हैं लेकिन बाद में इसमें मवाद / पस / पीप पढ़ जाता हैं। जो बहुत ज़्यादा तकलीफ देता हैं और अगर इसका सही वक़्त पर इलाज ना किया जाए तो यह गंभीर रूप भी ले सकता हैं।
बालतोड़ के लक्षण (Symptoms of Boils In Hindi)
बाल तोड़ शुरू में तो एक छोटी फुंसी जैसे होता हैं। लेकिन बाद में यह एक बड़ा फोड़ा बन जाता हैं जो बेर के बराबर या उस से बड़ा भी हो सकता हैं और यह काफी दर्द भी देता हैं। ऐसे में दर्द के आस पास लाल हो जाता हैं और सूजन भी आने लग जाती हैं। लेकिन कई बार देखने में फोड़ा और बाल तोड़ एक जैसे ही होते हैं, ऐसे में आप निचे दिए गए लक्षणों के आधार पर बालतोड़ को पहचान सकते हैं।
- फोड़े के आस पास की स्किन लाल दिखती हैं।
- सूजन आ जाना।
- तेज़ दर्द होना।
- दबाने पर गाठ महसूस होना।
- मवाद बनना।
- मवाद बनने के बाद बुखार आ जाना।
- कमज़ोरी और थकान महसूस होना।
Baltod Thik Karne Ke Gharelu Upay | बालतोड़ का घरेलु इलाज
अगर आपको बालतोड़ हो गया हैं और आप Home Remedies for Boils In Hindi की तलाश कर रहे हैं तो आप निचे दिए गए बालतोड़ के घरेलु इलाज से ठीक हो सकते हैं।
एलोवेरा

आप बालतोड़ को ठीक करने के लिए एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । एलोवेरा औषधीय से भरपूर एक पौधा है और इसके अंदर स्किन से जुड़े समस्याओं के समाधान के गुण पाए जाते हैं । बाल तोड़ में आपको एलोवेरा का इस्तेमाल करना बड़ा आसान है।
आपको सबसे पहले एलोवेरा के ताजे पत्ते लेने हैं और पत्ते के ऊपर के हिस्से को छिलका गूदा निकाल लेना है अब एलोवेरा के जूस को प्रभावित हिस्से पर घिसे और कुछ ही दिनों में आपका बाल तोड़ ठीक हो जाएगा और ऐसा आपको दिन में दो से तीन बार करना है।
हल्दी

अगर आपको फोड़ा हो गया है तो आप हल्दी का लेप भी लगा सकते हैं हल्दी एक एंटीबायोटिक होती है जिसके अंदर इन्फेक्शन को दूर करने के गुण पाए जाते हैं आपको एक टेबल स्पून हल्दी पाउडर लेना है और उसमें आधा टेबल स्पून अदरक मिला लेना है अब इन दोनों के पेस्ट को आपको प्रभावित क्षेत्र में लगाना है और 15 से 20 मिनट तक लगा रहने देना है और उसके बाद आप इस पेस्ट को गुनगुने पानी से धो ले।
लहसुन

लहसुन में कई मात्रा में एंटीबैक्टीरिया और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं इसमें अधिक मात्रा में सल्फर और योगिक पाए जाते हैं जो इन गुना के मुख्य वजह है। आपको अगर लहसुन लगाना है तो दो से तीन कलियां लहसुन की लीजिए उसको पीसकर दबाए और उसका जूस निकाल लीजिए अब उस जूस को बालतोड़ की जगह पर लगा दीजिए और उसे लगा ही रहने दीजिए और जूस को धोए नहीं।
यह भी पढ़े:
- Horse Fire Tablet Uses In Hindi Side Effects In Hindi
- Daliya Khane Ke Fayde Hindi Me: दलिया खाने के फायदे हिंदी में
- Proskire Vitamin C Serum Ke Fayde In Hindi
Faq:-
Baltod Ke Lakshan
बालतोड़ की जगह लाल होना और सूजन आना, दर्द और खुजली, फुंसीजैसा उभर जिसमे मवाद / पीप भरा हो, बुखार
Sharir Ke Kin Hisso Me Ho Sakta Hain Baltod
बालतोड़ शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता हैं, जैसे गर्दन, चेहरा, बगल (आर्मपिट), जांघो के बिच, कूल्हे, पैर
बालतोड़ पर हल्दी लगाने से क्या होता हैं?
हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। जो संक्रमण को कम करने में मदद करते हैं, जिससे दर्द में राहत मिलती हैं।