Jangho Ke Bich Khujli Ki Cream: जांघों में फंगल संक्रमण की दवा
Jangho Ke Bich Khujli Ki Cream: जांघों में फंगल संक्रमण की दवा– बरसात के मौसम में रैशेज खुजली होना आम बात है, और खास कर जब बात जांघो की हो, और क्या आप जानते हैं की जांघों पर रैशेज होने की वजह क्या है ? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यह जगह काफी गर्म होती है यहां पर ह्यूमिडिटी होती है और यहां डार्क होती है और जब हम टाइट कपड़े पहनते हैं तो इसमें और हवा नहीं जा पाती है। यह कई आंतरिक और बाहरी वजहों के कारण भी हो सकता है जिससे जंग में बैक्टीरिया और ईस्ट को पैदा होने के लिए एक वातावरण मिल जाता है लेकिन यहां पर खुजली करना आपके लिए काफी शर्मिंदगी का कारण बन जाता है इसलिए इसे बचना ज्यादा जरूरी है तो आईए जानते हैं इससे बचने के क्या उपाय हैं ।

Jangho Ke Bich Khujli Kyu Hoti Hai | जांघो के बिच में खुजली क्यों होती हैं ?
जांघों में खुजली का प्रमुख कारण पसीना, गर्मी और उमस है, गर्मी पसीना और उमस आपको गंभीर खुजली पैदा कर सकते हैं। जांघो की खुजली से निपटना आपको बहुत ज्यादा परेशान कर सकता है और जब खुजली बड़ जाती है तो यह आपके रोज के जीवन में रुकावट पैदा करती है । अगर आपके जांघों की खुजली बढ़ जाती है और स्थिति बिगड़ जाती है या ठीक नहीं होती हैं, तब आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए ।
जांघों की बीच खुजली के कारण
- ड्राई स्किन
- स्किन की रगड़
- हिट रैश
- हेयर रिमूव करना
- जॉक खुजली
ड्राई स्किन:- शरीर पर खुजली होने की सबसे बड़ी वजह ड्राई स्किन भी होती है और यहां आपको जांघों में भी हो सकती है । बढ़ती उम्र, कम नमी, और ठंड के मौसम, केमिकल से बने हुए प्रोडक्ट का उपयोग (बिना डाक्टर से परामर्श करे), और त्वचा की देख–भाल में लापरवाही की वजह से भी खुजली हो सकती है ।
स्किन की रगड़:- जब कोई व्यक्ति टाइट कपड़े पहन लेता, तब उसके पसीने और कपड़े की रगड़ से भी यहां हो सकता है । खराब फिटिंग कपड़ा और ज्यादा चर्बी वाले शरीर से रगड़ता है तो शरीर पर लाल धब्बे और खुजली का कारण बनते हैं ।
जॉक खुजली:- जो खुजली है काम फंगल संक्रमण है जो दाद जैसा होता है । यह आपकी कमर, भीतरी जांघो और बट के आसपास की त्वचा पर खुजली, चुभन और जलने वाले दाने का कारण बनता है। जॉक क्या हुआ खुजली को टिनिया क्रूरिस भी कहते हैं, टीनिया दाद को कहते हैं, और क्रूरिस का मतलब कमर होता है ।
हेयर रिमूव करना:- रेजर ब्लेड से बाल हटाने पर रैशेज और खुजली हो सकती है, जांघों की त्वचा नाजुक होती है और आसानी से इसमें जलन हो जाती है ।

Jangho Ke Bich Khujli Kaise Kam Kare | जांघो के बीच खुजली कैसे कम करे ?
जांघों में या बदन के किसी भी हिस्से में खुजली होना एक आम समस्या है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो जाती है, कभी या खुजली गलत प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की वजह से हो जाती है तो कभी यहां खुजली किसी के इंफेक्शन फैलने से होती है तो कभी यह पसीने और कपड़े की रगड़ से हो जाती है,
अगर आपने वक्त पर इसका ध्यान नहीं रखा तो यह बढ़ सकती है जिससे आपको परेशानी आ सकती है, तो अगर आप जानना चाहते हैं खुजली ना हो उसके लिए क्या करें, तो नीचे दिए गए बिंदुओं का पालन करें इन बिंदुओं का पालन करने से आपको कभी खुजली नहीं होगी ।
- मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें
- गुनगुने पानी से नहाए
- टाइट कपड़ों से बचें
- खरोचने से बच्चे
- ज्यादा केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें (बिना डाक्टर की सलाह के )
Jangho Ke Bich Khujli Ki Cream | जांघो के बिच खुजली की दवा
जांघों के बीच खुजली होना एक आम समस्या है इसके लिए कई क्रीम आते हैं । जिसे आप आपकी जांघों के बीच की खुजली ठीक कर सकते हैं यहां नीचे हम आपको कुछ क्रीम बताएंगे जिनके जरिए से आप आपकी खुजली ठीक कर सकते हैं और साथ ही आपको लिंक भी देंगे जिससे आपको वह क्रीम खरीदना आसान होगा । याद रखें किसी भी क्रीम को खरीदने से पहले कस्टमर के रिव्यू देख ले और उसके अंदर कौन सी इनग्रीडिएंट मिले हैं वह भी देख ले ।
नाम | यहाँ से ख़रीदे |
---|---|
Ketoford Tube 15g | Buy Now |
Clotrimazole Cream | Buy Now |
Miconazole | Buy Now |
Teribinafin | Buy Now |
Mannlich Anti Chafing Cream | Buy Now |
Amaterasu Lifescience LLP SkinEasi Active | Buy Now |
Skift Dry Feel Anti Chafing Cream | Buy Now |
The Ball Cream | Buy Now |
यह भी पढ़े :
- Daliya Khane Ke Fayde Hindi Me: दलिया खाने के फायदे हिंदी में
- Proskire Vitamin C Serum Ke Fayde In Hindi
नोट: अगर आपको जांघो में खुजली हो जाती है या किसी वजह से आपको इन्फेक्शन हो जाता हैं तो आप पहले डॉक्टर से परामर्श करे। बिना डॉ के परामर्श के कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करना आपके लिए नुकसान दायक हो सकता हैं।
जांघो के बिच खुजली क्यों होता हैं?
जांघों के बीच में खुजली होने का मुख्य कारण पसीना उमस और गर्मी और टाइट कपड़ों का घर्षण खुजली पैदा कर सकता है और जैसा हमने आपको कुछ बिंदु ऊपर बताए हैं अगर आप उन बातों का ध्यान रखेंगे तो आप खुजली से बच सकते हैं ।
प्राइवेट पार्ट में खुजली के लिए कौन सी क्रीम बेस्ट है?
प्राइवेट पार्ट में खुजली के लिए इस्तेमाल की जाने वाली आमतौर पर यह क्रीम है केटॉफोर्ड, क्लोट्रिमेंजोल, माईकॉनाजोल और टेरबिनाफिन हैं ।