Dakhil Kharij Kya Hota Hai In Hindi

Dakhil Kharij Kya Hota Hai In Hindi

Dakhil Kharij Kya Hota Hai In Hindi: दोस्तों हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है आज हम आपको इस आर्टिकल में दाखिल खारिज क्या होता है और और यह क्यों जरूरी है इसके बारे में आपको जानकारी देंगे अगर आप जमीन में नए हैं या फिर अगर आप किसी कॉम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और आपको दाखिल खारिज के बारे में जानकारी चाहिए तो हमारे आर्टिकल को जरूर पड़े इस आर्टिकल में हमने आसान भाषा में समझाने की कोशिश करी है कि दाखिल खारिज क्या होता है इसे करना क्यों जरूरी है और दाखिल खारिज कैसे करते हैं ।

Dakhil Kharij Kya Hai | दाखिल ख़ारिज क्या हैं ?

दाखिल खारिज एक कानूनी और प्रशंसनिक प्रक्रिया है जो जमीन और संपत्ति के मालिकाना हक को सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए होती है। जब कोई व्यक्ति जमीन या प्रॉपर्टी खरीदता है तो उसे अपने नाम पर दर्ज करने के लिए यह प्रक्रिया करनी होती है।यह दो हिस्सों में बटी हुई है ।

  • दाखिल (Entry): इसमें नए मालिक का नाम सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज किया जाता है।
  • खारिज (Removal): इसमें पुराने मालिक का नाम रिकॉर्ड से हटाया जाता है ।

Dakhil Kharij Hone Ke Baad Kya Hota Hai | दाखिल ख़ारिज के बाद क्या होता हैं ?

दाखिल खारिज होने के बाद नए मालिक का नाम सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हो जाता है और पुराने मालिक का नाम हटा दिया जाता है। इसका मतलब है कि अब सरकारी दस्तावेजों में यह साफ-साफ लिखा होता है की जमीन या प्रॉपर्टी का नया मालिक कौन है। इससे नए मालिक को कानूनी अधिकार मिल जाते हैं और वह अपनी संपत्ति को लेकर कोई भी कानूनी कार्यवाही कर सकता है। इसके अलावा नए मालिक को अब उस संपत्ति पर सभी अधिकारों जिम्मेदारियां मिल जाती है जैसे कि टैक्स भरना ।

Dakhil Kharij Kaise Hota Hai | दाखिल ख़ारिज कैसे होता हैं ?

अगर कोई व्यक्ति किसी जमीन का दाखिल खले करना चाहता है तो वह इस प्रकार कर सकते हैं.

  1. दस्तावेज तैयार करें: पहले उसे प्रॉपर्टी के सभी जरूरी दस्तावेज तैयार करें जैसे की बिक्री पत्र (Sale Deed) पहचान पत्र (Id Proof) आदि।
  2. रजिस्ट्री ऑफिस जाएं ; अपने इलाके के रजिस्ट्री ऑफिस जाएं और वहां पर दस्तावेज जमा करें।
  3. फीस जमा करें; दाखिल ख़ारिज की प्रक्रिया के लिए जरूरी फीस जमा करें।
  4. आवेदन जमा करें; सभी दस्तावेजों और फीस की रसीद के साथ दाखिल ख़ारिज का आवेदन जमा करें।
  5. निरीक्षक और वेरिफिकेशन; सरकारी अधिकारी दस्तावेजों का निरीक्षण और वेरिफिकेशन करेंगे।
  6. दाखिल खरीफ का आदेश; अगर सब कुछ सही पाया गया तो दाखिल ख़ारिज का आदेश जारी कर दिया जाएगा और नए मालिक का नाम रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा ।

Dakhil Kharij Kitne Type Ka Hota Hai | दाखिल ख़ारिज कितने प्रकार का होता हैं ?

दाखिल खारिज मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं.

  • स्वैच्छिक दाखिल खारिज (Voluntary Mutation); जब संपत्ति का मालिक अपनी मर्जी से संपत्ति बेचता है यह किसी को गिफ्ट करता है तो यह स्वैच्छिक दाखिल खरीफ कहलाता है.
  • अनिवार्य दाखिल ख़ारिज (Involuntary Mutation); जब संपत्ति का मालिक मर जाता है और संपत्ति का हक उसके उत्तराधिकारियों को मिल जाता है तो यह अनिवार्य दाखिल खारिज कहलाता है.

Dakhil Kharij Kaun Rok Sakta Hai | दाखिल ख़ारिज कौन रोक सकता हैं ?

दाखिल ख़ारिज को निम्नलिखित लोग रोक सकते है जैसे :

  • कोर्ट (Court): अगर किसी संपत्ति को लेकर कोर्ट में कोई केस चल रहा है तो कोर्ट दाखिल खारिज पर रोक लगा सकती है।
  • सरकारी अधिकारी (Governmnet Officer): अगर दस्तावेजों में कोई गड़बड़ी पाई जाती है या कोई कानूनी आरक्षण होती है तो सरकारी अधिकारी दाखिल खारिज को रोक सकते हैं।
  • कोई अन्य दावेदार (Other Claimants): अगर कोई अन्य व्यक्ति उसे संपत्ति पर दावा करता है और उसके पास इसके सबूत है तो वह दाखिल ख़ारिज को रोक सकता है।

Dakhil Kharij Online Check Status UP | दाखिल ख़ारिज ऑनलाइन कैसे चेक करे ?

आजकल ज्यादातर राज्यों में दाखिल खारिज की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है इसे चेक करना काफी आसान हो गया है हमने नीचे कुछ पॉइंट दिए हैं जिनके फॉलो करके आप ऑनलाइन दाखिल खारिज की स्थिति चेक कर सकते हैं ।

दाखिल खारिज ऑनलाइन कैसे देखें।

राज्य की आधिकारिक भूमि रिकॉर्ड वेबसाइट पर जाएं:

सबसे पहले आपको अपने राज्य की भूमि रिकॉर्ड (Land Record) या भूलेख (Bhulekh) की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा प्रत्येक राज्य की अपनी अलग वेबसाइट होती है.

लॉगिन या रजिस्ट्रेशन:

कुछ राज्यों में आपको वेबसाइट पर लॉगिन करना पड़ेगा अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।

दाखिल खारिज (Mutation) विकल्प चुने:

वेबसाइट पर आपको दाखिल खारिज या (Mutation)से संबंधित विकल्प खोजने होंगे यह विकल्प भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन सेवाएं, या म्यूटेशन स्टेटस जैसे टैब्स में मिल सकते हैं।

आवश्यक जानकारी भरे:

दाखिल खारिज की जानकारी चेक करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी जैसे की

  • खसरा नंबर (Khasra Number)
  • खेवट नंबर (Khewat Number)
  • जमीन मालिक का नाम
  • रजिस्ट्री नंबर आदि।

सर्च या सबमिट बटन पर क्लिक करें और स्टेटस देखे

सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद सर्च या सबमिट बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपकी जमीन से संबंधित दाखिल खारिज की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी आपके द्वारा भरी गई जानकारी के आधार पर दाखिल ख़ारिज की स्थिति जैसे कि यहां प्रक्रिया में है या पूरी हो चुकी है स्क्रीन पर दिखाई देगी

Dakhil Kharij Check Karne Ki Website State Wise | सभी राज्यों की दाखिल ख़ारिज की वेबसाइट

आंध्र प्रदेश MeeBhoomi
अरुणाचल प्रदेशArunachal Pradesh Land Records
असम Assam Bhulekh
बिहार Bihar Bhumi
छत्तीसगढ़ CG Bhuiya
गोवा Goa Land Records
गुजरात AnyROR Records Gujarat
हरियाणा Jamabandi Haryana
हिमाचल प्रदेशHimachal Pradesh Land Records
झारखंडJharbhoomi
कर्नाटक Bhumi Karnataka
केरल E-Rekha
मध्य प्रदेशMP Bhulekh
महाराष्ट्र Mahabhulekh
मणिपुर Manipur Land Record
मेघालय Meghalaya Land Records
मिजोरम Mizoram Land Records
नागालैंड Nagaland Land Records
उड़ीसा Bhulekh Orissa
पंजाब Punjab Land Records
राजस्थान Apna Khata
सिक्किम Sikkim Land Records
तमिलनाडु TN Patta Chitta
त्रिपुरा Dharani Tripura land records
उत्तर प्रदेश UP Bhulekh
उत्तराखंड devbhumi Uttrakhand
पश्चिम बंगालBanglarbhumi

केंद्र शासित प्रदेश

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह Andaman and Nicobar Land Records
चंडीगढ़ Chandigarh Land Record
दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीवDadra and Nagar Haveli and Daman and Diu Land
दिल्लीDelhi Land Records
लक्षद्वीपLakshadweep Land Records
पुडुचेरीPuducherry Land Records
जम्मू और कश्मीरJammu and Kashmir

यह भी पढ़े;

Faq:

दाखिल खारिज मैं कौन कौन से दस्तावेज़ लगते हैं ?

दाखिल ख़ारिज में निम्नलिख्तित दस्तावेज़ों की जरुरत होती हैं।
आधार कार्ड,
पैन कार्ड,
रजिस्ट्री की कॉपी,
शपत पत्र(Affidavit),
प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान की पुरानी रसीद
मोबाईल नंबर

दाखिल खारिज हुआ हैं कि नहीं कैसे पता करे(Ghar Bethe)

घर बैठे दाखिल ख़ारिज की स्तिथि जानने के लिए
अपने राज्य की भूमि रिकॉर्ड वेबसॉइट पर जाए।
दाखिल ख़ारिज या “Mutation Status ” विकल्प चुने।
खसरा नंबर, खेवट नंबर या मालिक का नाम भरे।
सर्च बटन पर क्लिक करे और स्तिथि देखे।

दाखिल खारिज रजिस्टर क्या होता हैं ?

दाखिल ख़ारिज रजिस्टर का एक सरकारी दस्तावेज़ होता हैं जिसमे संपत्ति के मालिकाना हक़ में हुए बदलाव दर्ज होते हैं। यह रजिस्टर बताता हैं की किस तारीख को और किसके नाम पैट संपत्ति दाखिल खारिज हुई हैं।

दाखिल ख़ारिज कौन करता हैं UP ?

उत्तर प्रदेश में दाखिल ख़ारिज का काम तहसीलदार या राजस्व विभाग के अधिकारी करते हैं , वे सभी दस्तावेज़ों की जांच करने के बाद नया नाम दर्ज करते हैं और पुराने नाम को हटाते हैं।

Leave a Comment